Saturday, 7 July 2012

आइफा 2012-होस्टेड बाई शाहिद कपूर
शाहिद  के लिए भारत गन्दगी का अम्बार हैं  ।
सिंगापूर साफ़ सुथरा स्थान हैं ।
भारत मैं तो दम घुटता हैं ।
साँस लेने में भी परेशानी होती हैं ।
अगर  ऐसा हें तो,आप भारत में क्या कर रहे हैं ?
अभी भारत छोरिये ।
सिंगापूर  जाके बसिए ।
भारत में अपना फेफरा मत कीजिये ख़राब ।
क्योंकि भारत है आपके लिए गंदगी का अम्बार ।
आज का प्रेमी
मै तो प्रेम की गंगा मे गोता लगा रहा हूँ  ।
मेरे तो सारे पाप धुल गए ।
अरे! देखो तो यह कौन आया ?
ये तो, मेरे  माता पिता है ।
इनकी क्या जरुरत ?
इन्होने तो अपना जीवन जी लिया ।
हमें भी तो जीने दो ।
अपनी  तरह ।
प्रेम की गंगा में ।
जहाँ मुझे केवल तुम ही दिखती हो ।
तुम ही तो मेरी जान हो  ।
एक क्या ?
तुम्हारे ऊपर तो मै, दोस्तों के माता पिता भी  कुर्बान कर दूँ  ।
कहाँ हो ?
आओ ,गलें लग जाओ ।

Thursday, 5 July 2012

किसी पत्नी को  मत कहना,
किसी का पति झूठा है
चाहे वो तीज भूखी हो,
या करवा चौथ भूखी हो
अगर कोई और मिल जाए,
तो सब कुछ  भूल  जाता है
यही मर्दों की फितरत बन गई है
घोर कलयुग है